जनता कर्फ्यू के चलते प्रयागराज की जनता का भरपूर सहयोग मिला


प्रयागराज। जनता कर्फ्यू के दौरान सैनिटाइजेशन और सफाई के कार्य कराए गए। प्रयागराज वासियों के द्वारा घर में रहकर जनता कर्फ्यू को समर्थन दिया गया। प्रयागराज जंक्शन पर कर्मचारियों को हिदायत दी गई की सभी यात्रियों की वायरस संक्रमण की जाँच थर्मल स्कैनिंग मशीन से सही ढंग से कराई जाए और यात्रियों से बातचीत करके जागरूक किया गया। जनता_कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश के द्वारा प्रयागराज रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। साथ ही प्लेटफॉर्म पर व्यवस्था का जायजा लिया गया। जनपद प्रयागराज में जनता कर्फ़्यू के दृष्टिकोण से सिविल लाइन सुभाष चौराहा और बस स्टैंड पर राहगीरों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई एवं यात्रियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उनके लिए सुरक्षित घर जाने की व्यवस्था कराई गई। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के बीच अपनी सेहत की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा में लगे पुलिस कर्मियों को प्रयागराज की जनता का भरपूर सहयोग मिला।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा