जनता कर्फ्यू में सहभागिता करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश की जनता से मैं आह्वान करता हूँ कि सभी नागरिक इस देशव्यापी जनता कर्फ्यू अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। कोरोना वायरस के विरुद्ध हमें सामूहिक लड़ाई लड़नी है। इसके दुष्प्रभाव से बचने हेतु जागरूकता सबसे बड़ा माध्यम है। चिकित्सकों-विशेषज्ञों द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन अवश्य करें। 130 करोड़ भारतीयों की सुरक्षा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है। इसमें सहभागिता करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। घबराएं नहीं, जागरूक रहें। इस पूरे अभियान के लिए जनता जनार्दन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए मैं सब के प्रति इस लड़ाई में सहभागी बनने की भी अपील करता हूं। प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित जनों की कुल संख्या 27 थी, इनमें से 11 लोग पूर्णतः ठीक हो चुके हैं। शेष की स्थिति में सुधार हो रहा है। हमें इस संख्या को आगे नहीं बढ़ने देना है और इसके लिए आवश्यक है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग रखें। आज जिस तरीके से प्रत्येक नागरिक द्वारा इस जनता कर्फ्यू में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है वह स्वागत योग्य है। निश्चित ही हम इस प्रकार के अभियान के सहभागी बन कर के कोरोना वायरस को परास्त करने में सफल होंगे। मैं जनता से अपील करूंगा कि वे इससे घबराएं नहीं, बल्कि इसके खिलाफ लड़ें। सरकार पूरी तरह उनके साथ है। हमने पहले भी कहा है कि किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी प्रदेश में नहीं होने देंगे। मैं दवा व्यवसायी और व्यापारी बंधुओं से अपील करूंगा कि जमाखोरी को बढ़ावा न दें व किसी भी वस्तु का दाम उसके वास्तविक MRP से अधिक न लें। जिस तरह हमारे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस बल के जवान, प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी फ्रंटफुट पर आकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं, वह अभिनंदनीय है।