जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ शहर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा


फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक के साथ शहर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। शहर भ्रमण के दौरान ज्ञात हुआ कि कलेक्शन प्वाइन्टों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है, लोगों ने बताया 3 — 4 दिन बाद कूड़ा उठाया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका फर्रूखाबाद को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कलेक्शन प्वाइन्टों से नियमित रूप से कूड़ा उठाया जाए, अन्य स्थिति में जिम्मेदार कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। शहर में किसी भी दशा में गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। एक सप्ताह में सुधार न देखा गया तो कार्यवाही की जाएगी। उप कृषि निदेशक कार्यालय के सामने लकूला तिराहे पर लोहे की जाली लगवाने के साथ—साथ नियमित रूप से नाली की साफ — सफाई कराने के दिए निर्देश।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा