जिन 15 जनपदों को लाॅकडाउन किया जा रहा है, उनमें किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं होगी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उ प्र की इंटर स्टेट कनेक्टिविटी पूरी तरह बंद करने के आदेश


> उ प्र पुलिस की पीआरवी 112 फोर-व्हीलर व टू-व्हीलर सुरक्षा के साथ-साथ आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी मदद करेंगे: मुख्यमंत्री


> स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 108, 102 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्ब्यूलेंस भी इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैनात रहेंगी: मुख्यमंत्री


> जो लोग बाहर से आए हैं, वे अपने घर पर ही रहें: मुख्यमंत्री


> 23 से 25 मार्च तक उ प्र परिवहन की सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी: मुख्यमंत्री


> पूजा, हवन, नमाज आदि एकांत में करें, सामूहिक रूप से न करें: मुख्यमंत्री



गोरखपुर (एएनआई)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर ग्राम पंचायत, स्कूल, हाॅस्पिटल तथा हर धार्मिक स्थल के बाहर हम लोगों ने बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर्स आदि चस्पा कर दिए हैं। लोग सावधानीपूर्वक उन सबको देखें और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतें। रेहड़ी, खोमचे वालों, मनरेगा के मजदूरों, अंत्योदय कार्ड धारकों आदि के लिए राहत पैकेज की घोषणा प्रदेश सरकार पहले से कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में लाॅकडाउन किए जाने वाले 15 जनपद, आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर हैं। आज जनता कर्फ्यू को आमजन ने आगे बढ़ाया है। हम कल से इस कार्यक्रम को कंटीन्यू चलाएंगे और पहले चरण में 15 जनपद जहां कोरोना वायरस से कोई पीड़ित / प्रभावित है य आइसोलेट करने के लिए कहीं रखा गया है, उन्हें पूरी तरह लाॅकडाउन करने की कार्रवाई की जा रही है। योगी जी ने कहा कि मेरी इन सभी जनपदों के सभी नागरिकों से अपील है कि कहीं बाहर न निकलें। किसी भी कार्य के लिए अनावश्यक भीड़ न लगाएं। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न जाएं क्योंकि हम उस स्टेज पर खड़े हैं कि थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है। योगी जी ने कहा कि जनता की सहायता के लिए पूरे प्रदेश के अंदर उ प्र पुलिस की पीआरवी 112 के हमारे लगभग 3000 फोर-व्हीलर, 1500 टू-व्हीलर सुरक्षा के साथ-साथ आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी मदद करेंगे। इन 15 जनपदों को जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन किया जा रहा है, यहां पर पेट्रोलिंग होगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हमारी 108 की 2200 एम्ब्यूलेंसेज हैं, 102 की 2270 एम्ब्यूलेंसेज हैं। एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्ब्यूलेंसेज 250 हैं। यह भी पूरे प्रदेश के अंदर जनता को इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैनात रहेंगी। 15 जनपद जिन्हें लाॅकडाउन किया जा रहा है, उनमें किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं होगी, 23 से 25 तारीख तक यह कंटीन्यू रहेगा। 15 जनपद जिन्हें लाॅकडाउन किया जा रहा है, उनमें किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं होगी, 23 से 25 तारीख तक यह कंटीन्यू रहेगा। जिन जनपदों में मुम्बई और सूरत आदि शहरों से बड़ी संख्या में नागरिक आए हैं, उनमें जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ, कुशीनगर, झांसी, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, देवरिया, बलिया और भदोही हैं, इन सभी नागरिकों से अपील है कि वे ज़्यादा लोगों से मिलें नहीं। नेपाल की सीमा से जुड़े 06 जनपद- महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व पीलीभीत में लोग सतर्कता बरतें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी अपील है कि जो लोग नेपाल य बाहर से आए हैं, वे अपने घर पर ही रहें। संदेह होने पर तत्काल सूचना दें। प्रशासन भी तत्काल संज्ञान लेगा। किसी भी व्यक्ति को आपातकाल में आवश्यकता हो तो पीआरवी 112 को संपर्क करें। डायल 108 और 102 के साथ ही हमारी एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी हर जनपद में जनता की सुविधा के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। 23 से 25 मार्च तक उ प्र परिवहन की सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। साथ ही हम उ प्र की इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को पूरी तरह बंद करने जा रहे हैं। उ प्र से कोई भी बस सेवा नेपाल, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा य दिल्ली के लिए नहीं जाएगी।  योगी जी ने कहा कि मैं जनता से अपील करूंगा कि सभी लोग पूजा तथा धार्मिक कार्य अपने घरों में करें। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे य चर्च में एकत्रित न हों। पूजा, हवन, नमाज आदि एकांत में करें, सामूहिक रूप से न करें। इनके लिए भी हम सावधानी बरतें। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन हर एक जनपद में, खासतौर पर जिन्हें पहले लॉकडाउन किया जा रहा है, उन्हें सैनेटाइज करने का कार्य करने जा रहे हैं। जनपदों में क्लीनिंग की कार्यवाई पिछले 3 दिनों से निरंतर चल रही है। जनता के व्यापक हित तथा प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा हेतु यह कदम उठाए जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि प्रदेश की 23 करोड़ जनता समेत पूरे देश के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हम सब, तात्कालिक रूप से उठाए जाने वाले कदमों का समर्थन करेंगे। कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे बीमारी बढ़े य अनावश्यक रूप से इस बीमारी के फैलाव य संक्रमण को आगे बढ़ने में मदद मिले। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में प्रत्येक नागरिक से समर्थन की अपील करते हुए मैं अनुरोध करूंगा कि आज जो निर्णय प्रदेश सरकार को उठाने पड़ रहे हैं, इनमें उनका समर्थन जनता कर्फ्यू की ही तर्ज पर प्राप्त होगा। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा