कक्षा में पढ़ाते समय अधिक से अधिक दीक्षा ऐप का इस्तेमाल करें


प्रयागराज। शुक्रवार 6 मार्च को निष्ठा ट्रेनिंग के पांचवें चरण का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। ये प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा प्रदत्त किए गए। प्रशिक्षण की शुरुआत 2 मार्च को की गई थी अब तक लगभग 720 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। शुक्रवार को सभी प्रतिभागियों का समूह वार प्रस्तुतीकरण भी कराया गया। समूह ने अपनी प्रस्तुति निष्ठा में दिए गए मॉड्यूल के आधार पर की। किसी ने पॉक्सो एक्ट तो किसी ने आईसीटी जैसे मॉडयूल पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। माड्यूल्स का प्रशिक्षण एसआरपी मुकेश श्रीवास्तव और केआरपी खुर्शीद अकरम सुनील निर्मल और संजय सिंह तथा कमलेश द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। समापन के समय सभी शिक्षकों को दीक्षा ऐप के बारे में भी बताया गया और उनसे कहा गया कि वह कक्षा में पढ़ाते समय अधिक से अधिक दीक्षा ऐप का इस्तेमाल करें साथ ही 3 हस्तलिखित पुस्तिकाओं के बारे में भी जानकारी दी गई जो आधारशिला शिक्षण संग्रह और ध्यानाकर्षण है। इन सभी पुस्तिकाओं को और दीक्षा ऐप को ही ध्यान में रखकर आगे का शिक्षण कार्य करना है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा