कोरोना की दहशत के बीच अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर हुआ सेलिब्रेशन


मुंबई (वायरल बॉलीवुड)। देश में कोराना वायरस को लेकर 21 दिनों के लिए लागू लॉकडाउन के चलते पूरा देश क्वारंटीन पर है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। फिल्मों की शूटिंग और रिलीज रोक दी गई है। सितारों में भी कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपने-अपने घरों में हैं। सभी सितारे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस तक हर एक्टिविटी को शेयर कर रहे हैं, साथ ही लोगों को घर से न निकलने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर एक खास सेलिब्रेशन हुआ। दरअसल, रविवार को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर पर बेटी समिशा के जन्म के 40 दिन पूरे होने की खुशी में सेलिब्रेशन हुआ, जिसके लिए केक उनके पति राज कुंद्रा ने बनाया। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें उनके पति केक बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं वे खुद उसे खाते हुए उसकी तारीफ कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, हर दिन रविवार की तरह लग रहा है। लेकिन मैं सिर्फ असली रविवार को ही सेलिब्रेट करती हूं। ये वाला स्पेशल है। समिशा शेट्टी कुंद्रा 40 दिन की हो गई है और सेलिब्रेशन के लिए केक तो जरूरी है। लेकिन चूंकि सभी दुकानें बंद थीं, इसलिए राज कुंद्रा ने खुद ही वनीला मिरैंगे केक बनाने का फैसला किया। शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा, इसका स्पंज मैंने तैयार किया था। लेकिन इससे पहले कि मिरैंगे बनकर आता, विआन ने केक का एक टुकड़ा खा लिया। इसी वजह से ये अधूरा लग रहा है। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया ने सेलिब्रेशन को मजेदार बना दिया। हैपी सन्डे बिन्ज। आगे उन्होंने लिखा, दुनिया में सबसे ज्यादा देखभाल करने वाला, प्यार देने वाला और सबसे अच्छा पति और पिता होने के लिए राज कुंद्रा को दिल से आभार।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा