कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य प्रगति पर, शीघ्र होगा पूर्ण: योगी आदित्यनाथ
卐 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर, विकास खण्ड हाटा अंतर्गत अहिरौली राय में किया जन आरोग्य मेले का उद्घाटन।
卐 मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित।
卐 आज कुशीनगर अपनी पहचान की मोहताज नही विश्व पर्यटक बनने की ओर अग्रसर: मुख्यमंत्री
卐 मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत प्रदेश में 1 लाख बेटीयों को लाभान्वित किया गया: मुख्यमंत्री
卐 कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 2 लाख से अधिक कन्याएं लाभान्वित: मुख्यमंत्री
卐 इंसेफ्लाइटिस प्रभावित वच्चों की मृत्यु दर में 90 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई: मुख्यमंत्री
कुशीनगर (सू0वि0), 8 मार्च। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी कुशीनगर इंसेफ्लाइटिस से पूरी तरह प्रभावित था तथा मुसहरों की दुर्दशा देखने को मिलती थी लेकिन आज कुशीनगर का क्षेत्र पर्यटन, इंटर नेशनल एयरपोर्ट सहित मेडिकल कॉलेज से शीघ्र परिपूर्ण होकर अपनी अलग पहचान बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद कुशीनगर, विकास खण्ड हाटा अंतर्गत अहिरौली राय में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस / संचारी रोग नियंत्रण के अवसर पर उद्घाटन / निरीक्षण उपरांत उक्त बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 02 फरवरी से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्रारम्भ किया गया है जो कि अनवरत चलता रहेगा, उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य समाज के प्रत्येक तबके के बेहतर स्वास्थ्य के लिये एक कदम है इस के माध्यम से पोषण, निः शुल्क जाँच, दवा तथा गोल्डन कार्ड बनाया जाना है एक ही स्थान पर पात्र लाभार्थी को कई योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और सहयोग से देश के अंदर बेटे और बेटियों में भेद खत्म किये जाने के उद्देश्य से कन्या सुमंगला योजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा पूरी करने तक 15 हजार रुपये विभिन्न चरणों मे सरकार द्वारा दिये जाने का प्रावधसन किया गया है तथा इसके अतिरिक्त बेटियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 51 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा अब तक प्रदेश में 1 लाख बेटीयों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा 2 लाख 60 हजार बेटियों को कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया है, उन्होंने पोषण मिशन के प्रचार प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि शरीर का एक अंग कमजोर होगा तो शरीर काम नहीं कर पाएगा, उन्होंने इसके लिये अलग से कार्यक्रम का संचालन करने के सम्बंध में कहा कि 15 दिन बाद अमल में लाई जाएगी जिसमें आशा बहुओ, आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों को केंद्र पर पहुँचना होगा। उन्होंने कहा कि 03 वर्षों में केंद्र सरकार के सहयोग से इंसेफ्लाइटिस जैसी भयावह बीमारी से 70 प्रतिशत काबू पाया जा चुका है तथा प्रभावित वच्चों की मृत्यु दर में 90 प्रतिशत कम हो गया है। मुख्यमंत्री ने प्लास्टिक के उपयोग पर सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इसके प्रयोग से पर्यावरण दूषित होने के साथ ही स्वास्थ्य पर गहरा दुष्प्रभाव होता है इससे आमजन से आह्वान किया गया कि प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया बन्द करें। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए आम जन मानस से अपील की और कहा कहीं भी जल जमाव न होने दें, छिड़काव कराते रहें। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति सभी को सावधान किया कि डरने की जरूरत नहीं है तथा सभी जनपदों में इसके लिए अलग जाँच व उपचार हेतु निर्देश दे दिए गए हैं, उन्होंने कहा, छूने के कारण हो सकता है इन्फैक्शन, इसके लिये बसर बसर साबुन से हस्त धोते रहें। उन्होंने आगामी होली के त्योहार में शांतिपूर्ण / उत्साह से होली मनाने व हुड़दंग व कीचड़ आदि से बचने सहित स्वच्छता के प्रति सावधान रहने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम डोमेस्टिक उड़ानें यहां से की जाएंगी तत्पश्चात इंटर नेशनल उड़ानें भी होंगी। उन्होंने जनपद में मेडिकल कालेज के सम्बंध में कहा कि शीघ्र ही होने जा रहा है जिससे कि जनपद वासियों को अब दवा इलाज हेतु कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने महिला सशक्तिकरण / सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इस छेत्र में हम सब मिल कर आगे कार्य करें तभी सार्थक परिणाम होंगे। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कुशीनगर सांसद विजय दुबे, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह, खडडा जटाशंकर त्रिपाठी, फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा, हाटा पवन केडिया, अतुल सिंह, विभ्रात चंद कौशिक, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र सहित आयुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।