नक़ल पर कैसे शिकंजे के चलते 2217 परीक्षार्थियों ने परिक्षा छोड़ी
फर्रुखाबाद (रिपोर्टर - निशीत सक्सेना)। यू पी बोर्ड की परीक्षा को 2217 परीक्षार्थियों ने नक़ल पर सख्ती के चलते परिक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ आदर्श त्रिपाठी के नेतृत्व में सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों के आधार कार्ड, प्रवेश पत्र तथा परिक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान को बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार चेक किया। बोर्ड परीक्षा में सोमवार को हाई स्कूल की कला/ कंप्यूटर तथा इंटरमीडिएट की कृषि गणित / वृदिरसायन की परिक्षा संपन्न हुई। परिक्षा में कुल 33068 परीक्षार्थी पंजीकृत थे परन्तु शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन की नक़ल रोकने की संयुक्त रणनीति के चलते 2217 परीक्षार्थियों ने परिक्षा से किनारा कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 13 दिनों की संपन्न हो चुकी परिक्षा में मात्र 1 ही नकलची पकड़ा जा सका। इससे स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग की ओर से किये गए इंतज़ाम जिसमें सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डर, हाई डिस्क, डीवीआर आदि की मदद से नकलची परीक्षार्थियों पर नकेल कसने में सहायता मिली।