नवीन फल - सब्ज़ी मंडी स्थल, सचेण्डी में कैंटीन प्राप्ति हेतु करें आवेदन
कानपुर नगर। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नवीन फल - सब्ज़ी मंडी स्थल, सचेण्डी (चकरपुर) कानपुर में निर्मित कैंटीन संख्या: 01, एवं खुला स्थान में सृजित संख्या: 01, 05, 09, 10, 21 एवं नवीन खाद्यान्न मंडी स्थल, नौबस्ता कानपुर के अंतर्गत निर्मित संख्या: 01 से 09 नग (09 नग) तक की नीलामी 24 फरवरी को कार्यालय कृषि उत्पादन मंडी समिति, नौबस्ता, कानपुर में अपरान्ह 3 बजे नियत की गई है। कैंटीन में भाग लेने हेतु इच्छुक बोली दाता 19 मार्च तक अपना आवेदन पत्र कार्यालय से रु 295 प्राप्त कर नीलामी समय से 1 घंटा पूर्व तक पंजीकरण धनराशि रु 100000 की एफडीआर / डीडी / नगद सहित जो सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति, कानपुर के पक्ष में बंधक हो, प्रतिभूमि के रूप में कार्यालय मंडी समिति, कानपुर में जमा कर नीलामी में भाग ले सकते हैं। शेष नियम / शर्तें पूर्वत होगी।