प्रयाग नारायण मंदिर में तिरंगा झंडा के साथ बजे घंटे घंटी शंख थाली एवं ताली
कानपुर। कोरोना महामारी संकट की इस घड़ी में राष्ट्रहित में डाक्टरों, सेवादारों, अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों समाजसेवी संगठनों के प्रति जो इस महामारी के संकट में जनमानस की सेवा कर रहे हैं उनके प्रति कृतज्ञता (आभार) व्यक्त करने हेतु सायंकाल पाँच बजे प्रयाग नारायण मंदिर ( शिवाला ) सहित प्रांगण के घरों की छतों से छज्जों, बालकनी से घण्टा घण्टी थाली ताली बजाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। घंट ध्वनि से पूरा वातावरण अजीब तरंगों से भर गया था शिवाला मंदिर के समस्त सेवादार, पुजारी, भक्तों के अतिरिक्त मंदिर प्रांगण के निवासीयों ने यह कृतज्ञता ध्वनि कार्यक्रम में मंदिर प्रबंन्धक अभिनव नारायण तिवारी एवं अध्यक्ष विजय नारायण तिवारी की देखरेख में संम्पन्न हुआ।