रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में कोविड 19 संबंधी उच्च स्तरीय बैठक संपन्न

卐 रिस्पांस टीम गठित कर सभी की भूमिका निर्धारित की गई।


कानपुर नगर (सूचना अधिकारी)। रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में डब्लू एच ओ के विशेषज्ञ, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम की टीम एवं पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में उनकी समस्त टीम के साथ बैठक हुई। बैठक में कोरोना बचाव व उपचार पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की रिस्पांस टीम गठित कर सभी की भूमिका निर्धारित कर दी गई है। सामुदायिक इन्फेक्शन को रोकने के लिए लोगों को सोशल दूरी बनाने व अधिक से अधिक व्यक्तिगत एकांत वास् में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मुकम्मल सूचना के आधार पर किसी भी  व्यक्ति व उसके घर को आइसोलेट किया जा सकता है। इस आपदा के समय में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने कहा कि प्रथम रिस्पांस टीम को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। भीड़ - भाड़ वाले समस्त इलाकों को 02 अप्रैल तक बंद किया जा चुका है। चुनौती का सामना करने हेतु लोगों को जागरूक, संवेदनशील किया जा रहा है। उन्हें नागरिक कर्तव्य बोध से भी अवगत कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी की अपील "जनता कर्फ्यू" का शत प्रतिशत पालन करने के लिए लोगों से हर स्तर पर अपील की जा रही है। विदेशों से कानपुर आने वालों की सूचना प्रशासन के पास उपलब्ध है। एयरपोर्ट पर पूर्ण सकैनिंग कराई जाएगी। इस अवसर पर डीआईजी अनंत देव तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के शुक्ला, एडीएम सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित सभी एसपी व अन्य अधिकारी / कर्मी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा