ऋतिक और सुज़ैन ने मनाया बेटे का बर्थडे, वीडियो कॉल से शामिल हुआ परिवार
मुंबई (वायरल बॉलीवुड)। कोरोना वायरस कोविड 19 की वजह से देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान के साथ बेटे रेहान का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। ख़ास बात यह रही कि बर्थडे पार्टी में ऋतिक का पूरा परिवार शामिल रहा, मगर वीडियो कॉल के माध्यम से। रेहान का जन्मदिन 28 मार्च को था। ऋतिक ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें बर्थडे सेलिब्रेशन दिखाया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक के पापा राकेश रोशन, मां पिंकी रोशन, बहन सुनयना रोशन और कज़िंस रेहान का बर्थडे विश करते हैं और केक कटिंग में वीडियो के माध्यम से शामिल हुए। इस वीडियो के साथ ऋतिक ने लिखा, 28 मार्च 2020, रेहान का बर्थडे था। तकनीक का शुक्रिया। हमारे बच्चों की ईश्वर रक्षा करें। अच्छे दिन भी आएंगे। सभी को प्यार। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों के क़रीब रहने के लिए सुज़ैन इन दिनों ऋतिक के साथ ही रह रही हैं। कुछ दिनों पहले ही वो ऋतिक के घर में शिफ़्ट हुई हैं। सुज़ैन के शिफ़्ट होने की जानकारी ऋतिक ने एक पोस्ट के ज़रिए दी थी। इस पोस्ट में सुज़ैन की तस्वीर शेयर करके ऋतिक ने लिखा था कि देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से बच्चों से अलग रहने के बारे में सोचना एक पिता होने के नाते मेरे लिए अकल्पनीय है। सुज़ैन ने अपनी मर्ज़ी से अस्थायी रूप से अपना घर छोड़ी दिया है ताकि हमारे बच्चे लम्बे वक़्त के लिए डिस्कनेक्टेड ना रहें। ऋतिक ने को-पैरैंटिग में सहयोग देने के लिए सुज़ैन का शुक्रिया भी अदा किया। सुज़ैन ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर ऋतिक के घर में अपने वर्क स्टेशन की झलक दिखायी। उन्होंने लिखा, मेरा अस्थायी होम वर्क स्पेस। काम के साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था है। सुज़ैन ने आगे लिखा था कि अरेबियन सी और निर्जन जुहू बीच। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी आदत नहीं पड़नी चाहिए। इसके साथ सुज़ैन ने लोगों की मदद करने और घर पर सुरक्षित रहने की अपील लोगों से की। सोशल मीडिया के ज़रिए भी सुज़ैन लगातार ऋतिक को सपोर्ट और प्रमोट करती रहती हैं।