शिल्पा शेट्टी ने महसूस किया जूहू का सन्नाटा


मुम्बई (वायरल बॉलीवुड)। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, बाजार सभी बंद कर दिए गए हैं। फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। चारों ओर सन्नाटा पसरा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस सेंसेशन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने महानगरी मुंबई में इसी सन्नाटे को महसूस किया। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जूहू स्थित अपने बंगले के गार्डन में पेड़ के नीचे मेडिटेशन करती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अपने शहर में ऐसे सन्नाटे का होना किसी लग्जरी से कम नहीं है, जहां हर वक्त गाड़ियों के हॉर्न बजते रहते हैं। बगीचे में कमरख के पेड़ के नीचे अपनी पसंदीदा जगह पर बैठकर मैं इसी शांत वातावरण का आनंद ले रही हूं। यह किसी सपने के जैसा लग रहा है। साफ आसमान, चिड़ियों की चहचहाहट, समंदर की लहरों की आवाज, ठंडी हवाएं, साफ-सुथरी सड़कें और समंदर के किनारें..एक नई दुनिया का एहसास हो रहा है। वह आगे लिखती हैं कि आज मैं इस शांति के लिए वाकई में आभारी हूं, जिससे मुझे मेरे अंतर्मन और इस संसार से जुड़ने में मदद मिली..हमें इस नीरवता का लुफ्त उठाना चाहिए। शिल्पा के इस पोस्ट पर अभिनेता परितोष त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, मैम आपका घर नहीं मोहल्ला है..अपन छोटे घर में. अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में शिल्पा निकम्मा और हंगामा में नजर आएंगी। शिल्पा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर शिल्पा के 1 करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा