उप मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से निपटने हेतु अपनी विधायक निधि से देंगे 1 करोड़

卐 चिकित्सकीय सुविधाओं के संवर्धन हेतु कानपुर की झोली में 25 लाख।


लखनऊ (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु रु 1 करोड़ अपनी विधायक निधि से खर्च किए जाने की घोषणा के अनुक्रम में संबंधित जिलाधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है। श्री मौर्य ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की क्षमता वर्धन हेतु अपने विधायक निधि से 1 करोड़ दिए जाने के क्रम मे सम्बन्धित जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से अपने विवेक के अनुसार संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सीय सुविधाओं की संवर्धन हेतु तथा उपचार करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अन्य चिकित्सालयों हेतु 25 लाख, जिला चिकित्सालय मैनपुरी हेतु 10 लाख, जनपद कानपुर में लाला लाजपत राय हॉस्पिटल (हैलेट) को 25 लाख, जिला चिकित्सालय कौशांबी हेतु 25 लाख व किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ व अन्य चिकित्सालयों हेतु जहां आवश्यक हो के लिये 15 लाख रूपए कोरोना से बचाव एवं उपचार तथा चिकित्सा सुविधाओं के संवर्धन हेतु जारी करने के निर्देश संबंधित जिलाधिकारियों को देते हुए कहा है कि इस धनराशि का उपयोग तत्काल जनहित में स्व विवेक से किया जाए।

 


उप मुख्यमंत्री ने नव संवत्सर 2077 व नवरात्रि की देश वासियों को दी शुभकामनाएं


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू विक्रम संवत 2077 व नवरात्रि के पुनीत अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को  हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह नव संवत्सर देश व प्रदेश को गौरव दिलाने वाला साबित हो। उन्होंने कामना की है कि मां भगवती देश व दुनिया में आए हुए कोरोना संकट से मुक्ति दिलाएं। उन्होंने इस अवसर पर आम जनमानस से यह भी अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूजा / अर्चना व अनुष्ठान आदि, लोग अपने घरों में ही करें भीड़भाड़ वाले स्थलों पर न जाएं।


उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी के आवाहन का सहृदय स्वागत किया


लखनऊ। मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश को 21 दिन तक पूरी तरह से लॉक डाउन करने अपील की है। मैं समस्त देश एवं प्रदेशवासियों से अनुरोध करता हूं कि प्रधानमंत्री जी के इस आवाहन का सहृदय से स्वागत कीजिए। आइए, हम सब मिल कर लड़ें।



Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा