उप मुख्यमंत्री ने उ प्र सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

卐 उर्सला अस्पताल कानपुर में कोरोना आइसोलेशन सेन्टर का किया निरीक्षण।

卐 ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों की समुचित मदद शीघ्र की जाए: केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को मर्चेन्ट चैम्बर हाल, कानपुर नगर में आयोजित कार्यक्रम में वर्तमान सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने वहाँ पर ओलावृष्टि से सम्बंधित दैवीय आपदाओं के सम्बंध में समीक्षा की और जिला प्रशासन की ओर से ग्राम चेतपुर खण्ड उत्तरी के 05 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। श्री मौर्य ने यूएचएम अस्पताल (उर्सला) में कोरोना आइसोलेशन सेन्टर एवं सम्बंधित तैयारियों का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उर्सला अस्पताल में स्थित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि दो शिफ्टों में कार्य करने हेतु स्टाफ की तैनाती की जाए, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के माध्यम से मरीजों को सही सलाह दी जाए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जनजागरूकता पैदा की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। बताया कि कानपुर में कोरोनाग्रस्त देशों के यात्रियों के क्वारेनटाइन हेतु 115 बेड आरक्षित किए गये हैं। श्री मौर्य ने प्रेसवार्ता के समय उ प्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कानपुर में तीन वर्ष में किये गये विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कानपुर में 239.53 करोड़ की लागत से 175 सड़कों का निर्माण कराया गया है, एवं 5465.92 लाख रु की लागत से जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज में 100 शैय्या के वैटरनिटी विंग सहित अन्य कार्य कराए गए हैं। कानपुर नगर में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.18 लाख लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 557.70 करोड़ की लागत से 10032 भवनों का निर्माण कराया गया। उन्होंने भारत सरकार व उ प्र सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा