विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत 1497 पेटी अवैध मदिरा बरामद


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत गत 03 दिनों में जनपद बरेली, गाजियाबाद, मेरठ व बागपत में छापेमारी की गयी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बरेली में मीरगंज स्थिति फतेहगंज पश्चिमी थाना सूरज ढाबा से 900 पेटी क्रेजी रोमियो फॉर सेल इन छत्तीसगढ़ ओनली बरामद की गयी। मौक से 02 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये तथा थाना फतेहगंज पश्चिमी में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद गाजियाबाद में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मसूरी पेरिफेरल के पास से एक आईसर कैंटर फर्जी नम्बर से लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब कैसिनो प्राइड की 132 पेटी जो हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य है, बरामद की गयी अभियुक्त राजकुमार पुत्र सीतारा को मौके से गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। जनपद मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के जवाहर नगर से एक बन्द चार पहिया वाहन अशोक लिलैन्ड से 115 पेटी अवैध शराब ब्रान्ड केजी रोमिया फार सेल इन अरूणांचल प्रदेश बरामद की गयी तथा जनपद बागपत में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में इस्टर्न फेरिफेरल से कैसिनो प्राईड की 210 पेटी पव्वे तथा 140 पेटी केसिनो प्राईड की बोतल, जो हरियाण राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य है बरामद की गयी। अभियुक्त इशाक पुत्र शोकत को मौके से गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना चांदीनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा