विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत 411 ग्राम पंचायतों में कराया गया सफाई कार्य


फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी से निजात पाने हेतु बचाव को मद्देनज़र रखते हुए जनपद की ६०० ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत राजस्व ग्रामों में तैनात 992 सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत के माध्यम से मास्क एवं सैनिटाइज़र उपलब्ध कराया गया है। जिससे सर्वप्रथम वे स्वयं को सुरक्षित कर सकें। सफाई कर्मचारियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 411 ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य कराया गया है आगामी 2 - 3 दिनों में गाँव में सफाई अभियान का 1 चरण पूर्ण कर लिया जाएगा।  इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों की नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है।  ग्राम पंचायतों में बाहर से व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है और विशेष टास्क फाॅर्स द्वारा उनकी शत प्रतिशत थर्मल चेकिंग कराइ जा रही है। किसी व्यक्ति में यदि कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं, उन्हें तत्काल परीक्षण हेतु भेजा जा सके। ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं सचिव के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के माध्यमों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा ग्रामीण वासियों से ये अपील की जा रही है कि वे सोशल डिस्टन्सिंग का विशेष रूप से ध्यान रखें। अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर इधर उधर न जाएँ। ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर एवं बैनर भी लगवाए गए हैं जिससे ग्राम वासी इस महामारी से बचाव हेतु सजग रह सकें।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा