यू पी बोर्ड परीक्षा में 10 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी
फर्रुखाबाद (रिपोर्टर- निशित सक्सेना)। यू पी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को इण्टर की संस्कृत विषय की परीक्षा में 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 227 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। परिक्षा के चलते सचल दलों ने भी ज़्यादा सख्ती नहीं दिखाई। कुछ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बल भी नहीं पहुंच सके। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब मात्र 2 दिनों की परीक्षा शेष बची है। जिसमें भी काफी काम परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। नक़ल रोकने की डीआईओएस डॉ आदर्श त्रिपाठी व प्रशासन द्वारा बनाई गई संयुक्त रणनीति के चलते नक़ल चाहने वाले छात्रों के मंसूबों पर पानी फिर गया। 14 दिनों की परिक्षा संपन्न हो जाने के बाद मात्र एक परीक्षार्थी ही नक़ल करने के आरोप में पकड़ा गया। जिससे यह स्पष्ट है कि परीक्षार्थी नक़ल में पकडे जाने के डर से परीक्षा छोड़ रहे।