03 मई तक 100 प्रतिशत किया जाए लॉकडाउन का पालन
फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। रमजान महीने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने ली पीस कमेठी की बैठक। जिलाधिकारी ने कहा कि नाॅवेल कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी शासन के निर्देशानुसार 03 मई तक 100 प्रतिशत लॉकडाउन का पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने अपील की कि सोशल डिस्टेसिंग को पूर्णत: अपनाकर घरों में ही इबादत करें। घरों से ही नवाज अदा की जाए। शहरी अफ्तार के समय लाउडस्पीकर से सूचना देने की अनुमति है। लेकिन ऐसा कोई ऐलान न किए जाए जिसमें लोग एकत्र हों। जिलाधिकारी ने कहा किआप लोगों को स्वस्थ रखना हमारा दायित्व है। कोरोना वायरस के समय में आप लोगों के सहयोग के ही कारण जनपद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त है। लॉकडाउन जारी रहने तक पुन: सहयोग की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नाॅवेल कोरोना वायरस महामारी के समय में सोशल डिस्टेसिंग को अपनाकर पूरी इंसानियत को बचाने में सहयोग करें। लॉकडाउन का पालन कर जिम्मेदार शहरी बनें। जिलाधिकारी ने कहा कि रमजान के माह में मुस्तैदी से कार्य करे विद्युत विभाग। विद्युत की समस्या से न रुके पेयजल की आपूर्ति तत्काल नगर पालिका को सूचना दी जाए। सूचना मिलते ही नगर पालिका द्वारा तत्काल पानी के टेंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जाए। समस्त नगर पालिकाओं में बेहतर साफ—सफाई कराने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, अपर उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी अमृतपुर, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।