रामा यूनिवर्सिटी एल 2 क्वारेन्टाइन सेंटर हेतु चिन्हित


कानपुर नगर। मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने शुक्रवार को मंधना स्थित रामा यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर व्यवस्थायों की समीक्षा की। इसे कोविड - 19 हेतु लेवल - 2 के लिए चिन्हित किया गया है। मंडलायुक्त ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इसके उपरान्त एक बैठक आयोजित की गई जिसमें रामा यूनिवर्सिटी के निदेशक /नोडल अधिकारी पोसन लाल गुप्ता ने बताया कि वहाँ पर 22 बेड आईसीयू सुविधा युक्त है, जिसमे वेंटीलेटर की सुविधा भी है। परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों के लिए होगी। यहां 160 बेड क्वारंटाइन हेतु उपलब्ध हैं। मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने निर्देशित किया कि यूनिवर्सिटी के समस्त मानव संसाधन की सूची सम्पूर्ण विवरण के साथ बना ली जाए।जसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, सुरक्षा गार्ड सम्मिलित हों। श्री बोबडे ने कहा कि परिसर का सेनिटाईजेशन करा कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करा ली जाएं। कोविड -19 के मद्देनजर यहां के कर्मियों का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग कराएगा। आवागमन व पास की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन कराएगा। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ आर पी यादव सहित यूनिवर्सिटी के प्रबंध तंत्र से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा