3 मई को नहीं आयोजित होगा 67वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह
मुम्बई। कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है और इसके चलते फिल्मों के साथ साथ कई ऐसे इवेंट्स हैं जो कि कैंसिल हो रहे हैं। अब खबर है कि इस बार नेशनल अवॉर्ड 3 मई को नहीं दिए जाएंगे। दरअसल हर साल नेशनल अवॉर्ड 3 मई को दिए जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा। अब देखना ये है कि अनिश्चत काल तक बढ़ा दिया गया ये इवेंट कब शुरु होता है। इस समारोह में कई दिग्गजों के साथ साथ नए टैलेंट की उत्साहवर्धन किया जाता है और कई तरह अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। बीते समय की बात करें तो कई फिल्मों की शूटिंग्स तो पहले ही कैंसिल हो चुकी है। इसका कारण वहां जमा होने वाली भीड़ है और लोगों को कोरोना वायरल होने की समस्या भीड़ में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। इस साल का ये 67वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स संस्करण होता। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये राष्ट्रीय अवॉर्ड 3 मई को ही क्यों दिए जाते हैं तो बता दें कि 2012 में 3 मई को ही राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स देने का वितरण समारोह आयोजित करने के लिए तय किया गया था। इसका कारण था कि इसी दिन भारत की पहली पूर्ण लंबई वाली फीचर वाली 'राजा हरिशचंद्र' 1913 में रिलीज की गई थी। इसके बाद से लगातार ये चलता चला जा रहा है। कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद अब तक कई इवेंट्स जैसे.. अवॉर्ड शो, आईपीएल और हर तरह के पॉलिटिकल प्रोग्राम्स भी कैंसिल हो चुके हैं। इस बार कई बड़े सितारे इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन अब ये असंभव सा लगता है।