34 निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित


सीतापुर। डाॅ जैकब ने बताया कि 34 निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारियों की बुधवार 29 अप्रैल को ट्रेनिंग करा दी गयी। यह नोडल अधिकारी मास्टर ट्रेनर के तौर पर अपने चिकित्सालयों में प्रशिक्षण देते हुये कोविड प्रोटोकाल के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराते हुये आपातकालीन सेवाएं प्रारम्भ करा सकेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जाँच बढ़ाये जाने के निर्देश दिये तथा चिन्हित लोगों की जाँच के साथ चिकित्सा कर्मियों एवं अन्य सम्भावित की शीघ्र जाँच कराये जाने को कहा, जिससे जनपद में सुरक्षा का महौल हो सके। इससे पूर्व नोडल अधिकारियों को रोशन जैकब एवं श्रीमती नीरा रावत ने तहसील लहरपुर के सभागार में नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों, मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से घरों में रहने की अपील की तथा कोरोना वायरस से अपने को सुरक्षित रखने को कहा। उन्होंने सभी से स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुये प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सेंटबिलाल में बनाये गये क्वारेन्टाइन सेंटर को भी देखा तथा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई बनाये रखने को भी कहा। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा