नव निर्मित क्वारेन्टाइन सेंटर में मेडिकल व्यवस्था हेतु डेडीकेटेड टीम तैनात रहे : नितिन रमेश गोकर्ण

卐 शासन द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने पनकी स्थित नव निर्मित क्वारेन्टाइन सेंटर का लिया जायजा।

 卐 जनपद कानपुर नगर में क्वारेन्टाइन फैसिलिटी बढाने हेतु कार्य प्रगति पर : जिलाधिकारी 

卐 मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 


कानपुर। वरिष्ठ प्रशासनिक नोडल अधिकारी कानपुर नगर नितिन रमेश गोकर्ण तथा नामित पुलिस अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने बुधवार 29 अप्रैल को नव निर्मित क्वारेन्टाइन सेंटर, पनकी स्थित केडीए ड्रीम्स का निरीक्षण किया। जिसका निर्माण केडीए द्वारा कराया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि क्वारेन्टाइन व्यवस्था को बढ़ाने के लिए 350 फ्लैट्स को भी तैयार किया जा रहा है जिसका निरीक्षण नोडल अधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन आवासों को देखा तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इंस्टीट्यूशनल क्वारेन्टाइन के लिए लोगों को यहां रोका जाए तथा सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल व्यवस्था के लिए यहां पर टीम  तैनात रहे। इस पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने  उन्हें बताया कि क्वारेन्टाइन फैसिलिटी को बढाने के निर्देशों के अनुपालन में निर्णय लिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी के लिए बेहतर व्यवस्था कराते हुए मेडिकल स्टाफ को भी लगाया जायेगा। विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराते हुए मेडिकल इन्फेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए लोगों को क्वारेन्टाइन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी, कानपुर विकास प्राधिकरण सचिव, अपर निदेशक हेल्थ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा