आरबीआई द्वारा घोषित राहत पैकेज जनता के लिए मददगार सिद्ध होगा : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वैश्विक महामारी के संकट से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने में आरबीआई द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जब दुनियाभर के बाजार लगातार गिर रहे हैं, जिससे बड़ी मन्दी का अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे दौर में आरबीआई द्वारा दी गई इन राहतों से मुद्रा के प्रवाह में सुधार होगा और व्यवसायों को मदद मिलेगी तथा गरीब, मजदूर, किसान और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। श्री मौर्य ने कहा कि कोरोना रूपी असुर के खिलाफ इस महायुद्ध में भारत अवश्य विजयी होगा।  भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए जो राहत पैकेज घोषित किया है, वह देश की जनता के लिए लाॅकडाउन  की स्थिति में बहुत मददगार सिद्ध होगा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा