आशा भोसले की लोगों से अपील, कहा ‘पीएम केयर्स फंड में योगदान करें’
कानपुर (दूरदर्शन)। भारतीय पार्श्वगायिका आशा भोसले ने अपने ही अंदाज में लोगों से अपील की। यह अपील पीएम केयर्स फंड में योगदान को ले कर की गई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से जरूरतमंदों के लिए योगदान देने की अपील की है। आशा भोसले ने कहा, क्या आप जानते है 100 रुपए में कितनी ताकत होती है। हम 130 करोड़ हिंदुस्तानी है और अगर हर एक नागरिक केवल 100 रुपए पीएम केयर्स फंड में जमा करेगा, तो वो 13 हजार करोड़ बन जाते हैं, अगर आप 100 रुपए से ज्यादा देना चाहे तो जरूर दें। ये पैसे करोना वायरस की लड़ाई में काम आएंगे।