अधिशासी अधिकारी ने किया फतेहगढ़ पुराना जिला अस्पताल का निरीक्षण


फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की अधिशासी अधिकारी रश्मि भारती ने बताया कि कई दिनों से फतेहगढ़ पुराना जिला अस्पताल में सफाई अभियान चल रहा है। पहले यहां पर भीषण गंदगी व्याप्त थी जो शुक्रवार 24 अप्रैल को हाउसकीपिंग और सेनिटाइज़ेशन के बाद काफी अच्छे ढंग से चमकने लगा है। सेनिटाइज़ेशन करते हुए दवा का छिड़काव नगर पालिका द्वारा प्रत्येक कमरे में कराया गया। छिड़काव से मच्छर भागेंगे और मरीजों को नहीं लगेंगे। इस समय कोरोना वायरस जैसी बीमारी फ़ैल रही है, पुराना जिला अस्पताल फतेहगढ़ में काफी समय से सफाई का कार्य नहीं हुआ था जबकि यहां जिला अस्पताल सीएमओ, जिला पूर्ती अधिकारी कार्यालय के अलावा और भी कार्यालय बने हैं। शुक्रवार को रश्मि भारती ने जिला अस्पताल का नाम परिवर्तित कर दिया है। यहां प्रतिदिन सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारी भी लगाए गए हैं। पुराना जिला अस्पताल के अंदर तथा आस पास रहने वालों को बीमारी से बचाया जा सकेगा।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा