अपनी नई फिल्म के लिए अजय देवगन ने लिया बड़ा फैसला- दमदार किरदार के लिए मुंडवाएंगे बाल



मुम्बई। हाल ही में निर्देशक नीरज पांडे ने कंफर्म किया है कि वो अपनी आगामी फिल्म चाणक्य पर काम शुरु कर चुके हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट को लॉक किया जा चुका है। लॉकडाउन के बीच चाणक्य पर लगातार काम जारी है। वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अजय देवगन अपने बाल मुंडवाने वाले हैं। निर्देशक नीरज पांडे ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा- यह इतना भी मुश्किल नहीं है। हमारी फिल्म एक पीरियड फिल्म है और अपने किरदार की सच्चाई को बनाए रखना एक्टर के लिए भी जरूरी है। बहरहाल, यदि अजय देवगन ऐसा करते हैं तो यह काफी बड़ा निर्णय होगा। क्योंकि बॉलीवुड में कुछ अभिनेता ही ऐसे में हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म के लिए बाल मुंडाया हो। ज्यादातर ऐसे रोल के लिए विग का इस्तेमाल कर लिया जाता है। फिल्म चाणक्य पर बात करते हुए नीरज पांडे ने कहा, अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि लॉकडाउन के चलते कब तक शूटिंग शुरू होती है इस बारे में प्लानिंग करनी होगी। हां, मैंने स्क्रिप्ट जरूर पूरी कर ली है। हाल ही में निर्देशक नीरज पांडे ने कंफर्म किया है कि वो अपनी आगामी फिल्म चाणक्य पर काम शुरु कर चुके हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट को लॉक किया जा चुका है। लॉकडाउन के बीच चाणक्य पर लगातार काम जारी है। वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने एक बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार, अजय देवगन इस फिल्म के लिए अपने बाल मुंडवाने वाले हैं। निर्देशक नीरज पांडे ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा- यह इतना भी मुश्किल नहीं है। हमारी फिल्म एक पीरियड फिल्म है और अपने किरदार की सच्चाई को बनाए रखना एक्टर के लिए भी जरूरी है। भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की कहानी के लिए अजय देवगन इस शानदार वॉर फिल्म के साथ आएंगे। फिल्म में अजय देवगन के साथ नोरा फतेही, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और एमी वर्क मुख्य किरदारों में होंगे। फिल्म के निर्देशक हैं अभिषेक दुधैया। फिल्म 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी। मैदान सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा हैं, जिन्होंने 2018 में बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्म दी है। फिल्म में अजय देवगन के साथ दिखेंगी प्रियमणि। फिल्म 11 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी। बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की अगली बिग बजट फिल्म RRR में रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट फाइनल हैं। फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। कैथी एक सुपरहिट तमिल एक्शन फिल्म की हिंदी रीमेक होगी। फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। फिल्म को रिलांयस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॅारियर पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। अजय देवगन और इंद्र कुमार ने अगली कॉमेडी फिल्म का ऐलान किया है। इसका नाम थैंक गॉड है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। लव रंजन ने अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ अपनी अगली प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। हालांकि फिलहाल यह फिल्म पोस्टपोन हो चुकी है। फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी बाहर नहीं आई है। अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी के बाद रोहित शेट्टी ने सिंघम सीक्वल भी लाइन में रखा है। फिल्म में अजय देवगन ही होंगे। सूर्यवंशी के बाद रोहित शेट्टी सिंघम 3 पर काम शुरू कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा