ब्लाकवार तैयार किए जाएं 50 - 50 कोरोना वॉरियर्स : जिलाधिकारी


फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वॉरियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लाकवार 50 - 50 ऐसे कोरोना वॉरियर्स तैयार किए जाएं जो ग्रामीण क्षेत्रों में एक कमिटमेन्ट के साथ कार्य करें। हर कार्य में वॉरियर्स द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाए। वॉरियर्स की टीम जिला प्रशासन के सम्पर्क में रहकर कार्य करे। कोरोना वॉरियर्स ग्रामीण स्तर पर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का 100 प्रतिशत अनुपालन कराएं। ग्रामीण स्तर पर कालाबाजारी, घटतौली की सूचना से भी अवगत कराएं। ग्राम में किसी नए व्यक्ति के आने की सूचना मिलने पर उसे ग्राम में एन्ट्री न दी जाए। तत्काल उस व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया जाए। वॉरियर्स द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 के दृष्टिगत ग्राम में प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कान्फ्रेंस के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स से बात कर लॉकडाउन का लिया जायजा। सभी वॉरियर्स को दी शुभकामनाएं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा