चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में प्रदान किये गए 8 करोड़ 51 हजार 501 रुपय



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। वर्तमान समय में कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जहां अपना देश और संपूर्ण विश्व अत्यंत परेशान और पीड़ित है, वहीं उत्तर प्रदेश में भी इस महामारी ने अपने पैर पसार दिए हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं दृढ़ संकल्प के फलस्वरूप प्रदेश में इस महामारी पर काबू पाए जाने की दिशा में अथक प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें प्रचुर धन का व्यय हो रहा है माननीय मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्डर की स्थापना कर प्रदेश के समस्त निवासियों से इसमें सहयोग करने हेतु अपील की है। इसी क्रम में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, उत्तर प्रदेश ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए रु आठ करोड़ इक्यावन हजार पाँच सौ एक ( रु 8,00,51,501 ) की धनराशि एकत्र की है जिसका चेक गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में संजय भूसरेड्डी ने बताया कि रु आठ करोड़ इक्यावन हजार पाँच सौ एक ( रू.8,00,51,501 ) की इस धनराशि को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के एक दिन के वेतन तथा प्रदेश की चीनी मिलों के सहयोग से एकत्र किया गया है उन्होंने कहा की चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग प्रदेश एवं गन्ना किसानों के आर्थिक विकास हेतु जहां एक और पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहा है वहीं दूसरी ओर अपने सामाजिक दायित्व का भी उसी तत्परता के साथ निर्वहन करता रहेगा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा