दीनदयाल ग्रुप द्वारा 51 हजार रुपए की सहायता


कानपुर। कोविड-19 महामारी में लाॅकडाउन के चलते जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी को 51 हजार रुपए की चेक श्री योगेश सचान चेयरमैन दीनदयाल ग्रुप कानपुर द्वारा दिया गया। श्री योगेश ने बताया कि सभी सहयोगियों व सहकर्मियों के साथ पूर्व में भी पीएम केयर फंड, परिवर्तन ग्रुप व आरएसएस के साथ मिलकर दैवीय आपदा से बचाव हेतु सेवाएं देते आ रहे हैं। ग्रुप के सचिव श्री सौरव सचान ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र एवं शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने का अवसर मिला, जिसका वे पूरी लगन एवं जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में प्ले ग्रुप से इंटर एवं डिग्री की शिक्षा लॉकडाउन शुरू होते ही ऑनलाइन एवं जूम ऐप्प के माध्यम से निरंतर प्रदान कराई जा रही है।


Popular posts from this blog

माध्यमिक विद्यालयों को प्रान्तीयकृत किये जाने के सम्बन्ध में नीति निर्धारण

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा