देश को कोरोना से बचाने के लिए रवि किशन ने किया हवन


मुम्बई। चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस इन दिनों दुनिया भर पर में अपने पैर पसार चुका है। भारत में भी इस वायरस ने पिछले दो महीने से दस्तक दे दी हैं। भारत में इस जानलेवा वायरस की चपेट में हज़ारों लोग आ चुके हैं। ऐसे में भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। देश की सरकार इस वायरस से लड़ने के लिए कई मिशन अपना रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने गार्डन एस्टेट गोरेगाँव मुम्बई वेस्ट स्थित घर पर हवन करते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने घर पर ही हवन करते नजर आ रहे हैं। रवि कोरोना संकट से देश को बचाने के लिए हवन कर रहे हैं। रवि इससे पहले कोरोना से एहतियात के तरीके बताते नजर आए थे साथ ही लॉकडाउन के दौरान घर पर क्या-क्या करें वीडियो जारी कर उन्होंने बताया था। बीते दिनों रवि किशन ने अपनी संसद निधि से एक महीने का वेतन भी देने का एलान किया था। इस पर उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने में हर किसी को सहयोग करना होगा। अब जरूरत चिकित्सकीय सुविधा बढ़ाने की है। सांसद ने कोरोना आपदा राहत सामग्री वितरण की व्यवस्था भी की है। इस दौरान रवि किशन ने एक फोन नंबर भी जारी किया था और कहा कि भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है। यह हमारे लिए संकट की घड़ी है, जिससे हमें मिलकर लड़ना है। इसलिए मैं लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा