डिप्टी सीएम के निर्देश पर जिलों में लो नि वि द्वारा शुरू किये गये कम्युनिटी किचन सेंटर
> कम्युनिटी किचन केंद्रों के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए: डिप्टी सीएम
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में विभिन्न जिलों के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउसों में विभागीय अधिकारियों द्वारा जन सहयोग से कम्युनिटी किचन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। जिसमे गरीबों, मेहनतकश लोगों व रोज कमाने खाने वाले लोगों को पका पकाया भोजन पैक करके दिये जा रहे हैं। यही नहीं, कुछ लोगों को आलू,आटा, चावल, मसाले, लाइ, चना, सत्तू के पैकेट भी दिए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व निर्माण निगम के अधिकारियो को इस कार्य की निगरानी व देखरेख तथा संचालन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये अधिकारी अपनी देखरेख में स्वयंसेवी संस्थाओं व समाजसेवियों के माध्यम से कम्युनिटी किचन सेंटर का संचालन लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवनो में संचालित करा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि करोना संकट के मद्देनजर यह कार्य जनता के हित में गरीबों की सेवा के लिए शुरू कराया गया है ताकि कोई ही व्यक्ति भूखा ना रहे। श्री मौर्य ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। संकट की इस घड़ी में हम सबके साथ खड़े हैं और यथासंभव मदद जरूरतमंद लोगों तक पहुँचायी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोना संकट के मद्देनजर लोगों की सेवा की जा रही है तथा जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के हर संभव प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग द्वारा भी कम्युनिटी किचन सेंटर का संचालन जन सहयोग के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में कार्य करने वाले मजदूर भी भूखे न रहें इसलिए उन मजदूरों का भी इसमें विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कम्युनिटी किचन केंद्रों के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए। इन सेंटरों पर लोगों को यह भी समझाने का प्रयास किया जाए कि वह लॉकडाउन का हर हाल में पालन करें और सोशल डिस्टेंससिग हर हाल में बनाए रखें। यही नहीं यहां पर लोगों को इसलिए भी जागरूक किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जी के वीडियो संदेश के अनुपालन में 5 तारीख को रात 9 बजे, 9 मिनट तक अपने घर की सभी लाइटें बंद करके अपने बालकनी पर य घर के दरवाजे पर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च य मोबाइल की फ्लैशलाइट से प्रकाशमान किया जाए। श्री मौर्य ने बताया की लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवनो में सैनिटाइजर रखने तथा मास्क वितरण की भी व्यवस्था की गई है और लोगों को सेनिटाइज़ भी किया जा रहा है। श्री मौर्य ने अपील की है कि बैंकों में पैसा निकालते समय तथा राशन की दुकानों पर राशन आदि वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा जाए।