ईओ रश्मि भारती ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिये सार्वजनिक स्थलों का किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद (जिला संवाददाता)। लॉकडाउन को मद्देनज़र रखते हुये फर्रूखाबाद-फतेहगढ़ शहरों में स्वच्छता, सफाई तथा मच्छरों से निजात पाने के लिये नगर पालिका ने बड़े पैमाने पर प्रबंध किये हैं। फर्रूखाबाद नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी रश्मि भारती ने लॉकडाउन में फर्रूखाबाद-फतेहगढ़ शहरों में पसरे सन्नाटे के बाद भी सफाई कर्मियों से सड़कें व नालियों की सफाई के साथ ही कूड़े के ढेरों को ट्रैक्टरों के माध्यम से शहर से बाहर फेंकवाने की व्यवस्थाएं तेज कर दी हैं ताकि शहर की मुख्य सड़कें और मोहल्लों की गलियां सफाई अभियान से मनमोहक हो सकें। उन्होंने बताया कि फर्रूखाबाद-फतेहगढ़ शहर में स्वच्छ सफाई अभियान तथा मच्छरों से निजात पाने के लिये देर शाम फॉगिंग मशीन से मुख्य मार्गों के साथ ही मोहल्लों के गली कूंचों में दवाई छिड़कने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे नागरिक मच्छरों के प्रकोप से बचकर राहत की सांस ले सकेंगे। इसके साथ ही बाहर से आने वाले नागरिकों के लिये क्वारंटाइन बनाने के लिये जगह-जगह विद्यालयों, धर्मशालाओं व अन्य सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा