ईओ रश्मि भारती ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिये कई सार्वजनिक स्थलों का किया निरीक्षण


फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। बुधवार 1 अप्रैल व गुरूवार 2 अप्रैल को फर्रूखाबाद नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी रश्मि भारती द्वारा नगर क्षेत्र में सफाई, पेयजल एवं बाहर से आए हुए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन कराने के लिए डोर टू डोर क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों के विवरण की जानकारी एवं उनके आवास में पोस्टर आदि लगाने के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई कार्यों के लिए स्थल से ही निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर सेनेटाइज़ेशन के कार्य का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण किये गए स्थानों में बीबीगंज जहाँ पर पुलिस निर्माण कार्य का निरीक्षण, क्वारेंटाइन किए गए बाहर से आए व्यक्तियों के आवास, भवन, रूम पर जागरूकता पोस्टर लगाने के कार्यों का निरीक्षण। सर्वोदय नगर में राशन वितरण के कार्य का निरीक्षण किया गया एवं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया गया, बाहर से आए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन करने के कार्य का निरीक्षण किया गया साथ साथ जनमानस को जागरूक भी किया गया। फतेहगढ़ आश्रय स्थल में क्वारेंटाइन किये जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं जागरूकता पोस्टर लगाने का कार्य किया गया। एमआईसी में क्वारेंटाइन सेण्टर बनाने हेतु एमआईसी स्कूल की साफ़ सफाई व सेनिटाइज़ेशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। मिशन अस्पताल में स्प्रे, सेनिटाइज्ड कमरों की व्यवस्था व क्वारेंटाइन रूम की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा रश्मि भारती की देख रेख में नगर में कई अन्य स्थानों पर साफ़ सफाई व सेनिटाइज़ेशन आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। लॉकडाउन को मद्देनज़र रखते हुये फर्रूखाबाद-फतेहगढ़ शहरों में स्वच्छता, सफाई तथा मच्छरों से निजात पाने के लिये नगर पालिका ने बड़े पैमाने पर प्रबंध किये हैं। रश्मि भारती ने लॉकडाउन में फर्रूखाबाद-फतेहगढ़ शहरों में पसरे सन्नाटे के बाद भी सफाई कर्मियों से सड़कें व नालियों की सफाई के साथ ही कूड़े के ढेरों को ट्रैक्टरों के माध्यम से शहर से बाहर फेंकवाने की व्यवस्थाएं तेज कर दी हैं। साथ ही शहर की मुख्य सड़कें और मोहल्लों की गलियां स्वच्छ सफाई अभियान से मनमोहक हो सकें। उन्होने बताया कि फर्रूखाबाद-फतेहगढ़ शहर में स्वच्छ सफाई अभियान तथ मच्छरों से निजात पाने के लिये देर शाम  फॉगिंग मशीन से मुख्य मार्गों के साथ ही मोहल्लों के गली कूंचों में दवाई को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे नागरिक मच्छरों के प्रकोप से बचकर राहत की सांस ले सकेंगे। इसके साथ ही बाहर से आने वाले नागरिकों के लिये क्वारंटाइन सेण्टर बनाने के लिये जगह-जगह स्कूलों, धर्मशालाओं व अन्य सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा