गरीबों और मजदूरों को भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं नागरिक सुरक्षा कोरोना कर्मवीर


कानपुर (का उ सम्पादन)। नागरिक सुरक्षा कोर नवाबगंज प्रखंड कानपुर के पोस्ट - 7 में सैनिटाइजेशन का काम करवाया गया। डिविजनल वार्डन धनंजय सिंह के नेतृत्व में पोस्ट वार्डन ददन मिश्रा के सहयोग से विकास नगर की जुग्गी झोपड़ियों, अग्निहोत्र नगर, मकड़ी खेड़ा, उजियारीपुरवा, तथा गंगानगर सोसाइटी में गरीबों को भोजन वितरण किया गया। जगह-जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनिटाइज़ेशन करवाया गया। आम जनता को अपने घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित कर बांस बल्लियों से गलियों को बंद कर दिया है ताकि बाहर से कोई न आ सके। रविवार 26 अप्रैल को नागरिक सुरक्षा वार्डन कर्मवीरों ने आम जनता के सहयोग के लिए बस्तियों में लोगों को लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए आग्रह किया। उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन दिनेश कटियार, डिप्टी चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा तथा सहायक उप नियंत्रक सुनील सिंह द्वारा अपने वार्डनों को सतर्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया और वार्डनों की हौसला अफजाई भी करते रहे। वार्डन गरीबों और मजदूरों को उनकी भूख मिटाने के लिए उनके घर तक अपनी जान की बाजी लगाकर भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। पोस्ट - 7 के सभी जांबाज वार्डन लगातार आम जनता को कोई परेशानी न हो इसलिए उनके नाम और परिवार में सदस्यों की सूची तैयार कर रहे हैं जिससे उनको पर्याप्त मात्रा में भोजन पैकेट पहुंचाया जा सके। पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन राजीव सिंह, स्टाफ ऑफिसर अमित पाण्डेय, आईसीओ संजय सिंह, डिप्टी पोस्ट वार्डन दुर्गेश निषाद, बृजेंद्र अग्निहोत्री, रूपेश कुमार, संजय निषाद, शत्रुघन विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, महिपाल कुमार, आदि सहयोग में रहे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा