ग्राम प्रधानों को कोरोना संक्रमण रोकथाम के उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु किया सम्मानित
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने शुक्रवार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जनपद में कोविड - 19 वायरस महामारी से बचाव एवं राहत कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने श्रीमती प्रीति सोनी ग्राम प्रधान ककवन तथा सुशील दीक्षित ग्राम प्रधान हिंदूपुर विकासखंड शिवराजपुर को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में कोरना वायरस संक्रमण की महामारी के समय ग्राम पंचायतों में बेहतर रूप से राहत व संक्रमण से बचाव कार्य करने पर तथा जनपद स्तर पर चयन किए जाने पर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारियों द्वारा ग्रामों में बेहतर सफाई का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है।