इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन, 95 की उम्र में ली आखिरी सांस


मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के उपर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा है। शनिवार को एक्टर की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया। सईदा बेगम करीब 95 वर्ष की थीं। ऐसे में एक्टर अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। देश भर में इन दिनों कोरोना वायरस छाया हुआ है जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इरफान की मां का अंतिम संस्कार जयपुर में ही होगा वहीं इन दिनों इरफान मुंबई में हैं। बता दें कि, फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान से ही इरफान अपनी मां की सेहत को लेकर परेशान थे। इरफान खान के माता - पिता राजस्थान के टोंक के रहने वाले थे। वहीं इरफान खान का बचपन बीता है। एक्टर इरफ़ान की मां नवाबी परिवार से वास्ता रखती थीं। वे एक कवियत्री थी, इमरान को छोड़कर उनको दो और बच्चे हैं। इरफान के भाई सलमान ने डेली को बताया कि, पिछले कुछ समय से मेरी मां बीमारी से जूझ रही थी। शनिवार की सुबह उनका स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया। इरफान खान की भी तबीयत कुछ ठीक नहीं है। साल 2017 में अभिनेता कैंसर का इलाज करवाने विदेश चले गए थे। वहीं विदेश से वापस आने के बाद इरफान ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की थी। फिल्म रिलीज के बाद भी अभिनेता ने स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से सभी से थोड़ी दूरी बनाकर रखी है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा