जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील सदर में लेखपाल निलंबित
फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। तामेश्वर प्रसाद राणा लेखपाल क्षेत्र नेहरैया तहसील सदर फर्रुखाबाद दिनांक 21 मार्च 2020 से बिना किसी अवकाश के लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। कोविड - 19 महामारी लाॅकडाउन के दौरान श्री प्रसाद के अनुपस्थित होने के कारण जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने श्री प्रसाद के विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए।