जिलाधिकारी ने हाॅटस्पाॅट्स का ड्रोन से लिया जायजा


कानपुर नगर। जिलाधिकारी ब्रह्म देव तिवारी तथा डीआईजी / एसएसपी अनन्त देव ने आज हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अंतर्गत बेकनगंज, चमनगंज, कर्नलगंज, बजरिया थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से लॉकडाउन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जिसे उन्होंने देखा। जिलाधिकारी ने यतीमखाना क्षेत्र में लोगों से बात करते हुए कहा कि कोई समस्या तो नहीं इस पर उपस्थित घरों के छज्जों से देखते हुए कहा कि कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कोई समस्या तो नहीं, इसपर लोगों ने कहा कि कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलेवरी के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है। लोग घरों में रहें, बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें, सावधानी ही बचाव है। आईआईटी कानपुर के ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है जिसकी क्षणता एचडी क्वालटी है।जिलाधिकारी ने सभी 13 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में भी आईआईटी के ड्रोन कैमरा उड़ाने के लिए कहा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा