जिलाधिकारी ने मोबाइल कैश वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने कोविड 19 आपदा से हुए लॉकडाउन अवधि में बैंकों में धन निकासी हेतु भीड़ के दृष्टिगत व लॉकडाउन क्षेत्रों में  बायोमैट्रिक पेमेंट सिस्टम हेतु 3 मोबाइल वैन को अपने कैम्प कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।जिनमें से 2 मोबाइल वैन बैंक ऑफ बड़ौदा की और 1 मोबाइल वैन एसबीआई की है। इस मोबाइल वैन में बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम और डेबिट कार्ड य रुपे कार्ड से स्वाइप करके पैसा निकाला जा सकता है। यह सुविधा उन लोगों के लिए है जिनका खाता आधार से लिंक है।  यह वैन किसी भी बैंक खाता धारक को 10 हजार रुपये तक का भुगतान करेगी। विशेष तौर पर यह मोबाइल वैन  लॉकडाउन क्षेत्रों में रहकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर लाइन लगाकर बायोमैट्रिक पेमेंट सिस्टम के आधार पर पैसा निकासी कराएगी। प्रत्येक व्यक्ति के अंगूठे को सैनिटाइज करते हुए अंगूठे के बायोमेट्रिक की सहायता से भुगतान होगा। इस वैन में सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई है साथ ही अन्य लगे कर्मियों को मास्क, दस्ताने व आवश्यक किट भी उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह तथा लीड बैंक मैनेजर अजय कुमार वर्मा उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा