जिलाधिकारी ने राहत सामग्री वितरण महायग्य में वाॅलंटियर्स को दिए निर्देश


फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कायमगंज में वालेंटियर्स के साथ बैठक की। कम्यूनिटी किचन में केवल भूँखे लोगों को ही भोजन कराया जाए। कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जाए एवं लोगों को भी अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। आपस मे 1 - 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। बाजार में दवा, सामान लेते समय एवं बैंक जाने पर भी 01 मीटर की दूरी बनाकर ही खड़े हों। अपने मुँह को कॉटन के रुमाल, गमछा य मास्क से ढकें ताकि ड्राॅपलेट्स एक दूसरे तक न पहुँचें। सोशल डिस्टेंसिंग को अपनी आदत बनाएं एवं जीवन में उसका पूर्णतः पालन अवश्य करें। जनसमान्य को सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता के प्रति जागरूक करेें। लॉकडाउन को अपनाएँ, घर में ही रहें, बार बार साबुन से हाथ धोते रहें, व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने अपील की कि लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर नोवल कोरोना वायरस से निपटने में करें जिला प्रशासन का सहयोग।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा