जिलाधिकारी ने श्री बाबू सिंह दद्दू जी कृषि पीपी कॉलेज कमालगंज क्वैरेन्टाइन सेण्टर का निरीक्षण कर लिया जायजा


फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। हरयाणा से आये व्यक्तियों की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने श्री बाबू सिंह दद्दू जी कृषि पीपी कॉलेज कमालगंज फर्रुखाबाद में बने क्वैरेन्टाइन सेण्टर का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि क्वारेंटाइन सेंटरों में रुके व्यक्तियों हेतु गुणवत्तापूर्ण भोजन, बेहतर शौचालय एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने व्यक्तियों से बात कर भोजन गुणवत्ता की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी ने हरयाणा से आये व्यक्तियों को समझाते हुए कहा कि सभी अलग अलग आइसोलेशन में रहें तथा आपस में सामाजिक दूरी बनाये रखें। बार बार हाथ धोते रहें। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या होने पर तत्काल अवगत कराएं।  उन्होंने सख्त लहज़े में कहा कि किसी भी दशा में क्वारेंटाइन सेण्टर से भागने का प्रयास न करें अन्यथा की दशा में सम्बंधित पर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कमालगंज डॉ अमर सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा