कानपुर बुक्स डिसटीब्यूटर्स एंड सप्लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने वितरण हेतु सौंपा राशन
कानपुर। कोविड 19 संक्रमण की महामारी से बचाव हेतु लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को आवश्यक सामग्री एवं सहायता धनरासी आदि उपलब्ध कराने हेतु जनपद के लोग आगे बढ़कर सहायता कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार 26 अप्रैल को जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी को इस आपदा की स्थिति में मदद करने के लिए कानपुर बुक्स डिसटीब्यूटर्स एंड सप्लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं उनके सहयोगियों द्वारा 10 कुंतल आटा, 10 कुंतल चावल, एक कुंतल अरहर की दाल, 15 लीटर सरसों का तेल तथा 30 पैकेट नमक गरीबों को वितरण के लिए जिलाधिकारी को प्रदान किया। इस अवसर पर कानपुर बुक्स डिस्ट्रीब्यूशन के सदस्य सुभाष मिश्रा, सजल कुमार ,अश्वनी गुप्ता एवं दीपक जैन उपस्थित रहे।