खाद्य प्रसंस्करण विभाग में की जाय कन्ट्रोल रूम की स्थापना : केशव प्रसाद मौर्य

> उप मुख्यमंत्री ने की खाद्य प्रसंस्करण कार्यों की समीक्षा।


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार 16 अप्रैल को अपने सरकारी आवास 7 कालिदास मार्ग पर, उ प्र में संचालित खाद्य प्रसंस्करण कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के सम्बंध में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु शासन स्तर से जिलाधिकारियों को पत्र भेजा जाये जिससे भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी का अनुपालन हो सके। श्री मौर्य ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित रिपोर्ट प्रतिदिन उन्हें भेजी जाय। जनपदों में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण के स्लाटर हाउसों पर निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससे किसान विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। बैठक में प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, जी एल मीणा, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण एस बी शर्मा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा