खाद्य सामग्री वितरित करने वालों की सूची तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएं
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, राजस्व रेणुका कुमार ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को कानून एवं व्यवस्था की संवेदनशीलता के दृष्टिगत ऐसी संस्थाओं, व्यक्तियों जो जनता के बीच खाद्य सामग्री, पका भोजन वितरण कर रहे है, उनकी सूची तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है, जिससे उनकी साख / छवि की जाँच करा ली जाये ताकि इनकी सेवायें जन-सहयोग के लिए जिला प्रशासन द्वारा लेने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारीगण यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा पका भोजन, खाद्य सामग्री का वितरण जिला प्रशासन की निगरानी में उनके द्वारा निर्धारित स्थलों से ही कराया जाये।