कोरोना नहीं केयर करो ना, घर बैठे-बैठे : सलमान खान


कानपुर (का ० उ ० मनोरंजन)। सलमान खान ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी कर लॉकडाउन को निभाने की सलाह दी। जहां पर उन्होंने ये बताया कि इस बार बहादुरी दिखाने का कोई मतलब नहीं है। सलमान खान का अब एक और नया मैसेज वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पर वह समझा रहे हैं कि कोरोना वायरस के इन हालात को कैसे समझना चाहिए। इस क्वारंटाइन में कैसे परिवार के पास रहा जा सकता है। आपको बता दें कि सलमान खान ने इससे पहले फटकार लगाई थी। वहीं अब वह समझाते हुए एक तगड़ा मैसेज दे रहे है। हालांकि ये वीडियो मैसेज रेड एफएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसे फैंस ने वायरल कर दिया है। इस वीडियो में सलमान अकेले नजर आ रहे हैं..आप नीचे इस वीडियो को देख सकते हैं...सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल फार्म हाउस पर हैं जहां पर बीते दिनों उन्होंने कोरोना को लेकर एक मैसेज दिया और कहा कि वह इस वक्त पूरी तरह से डर गए हैं। डरने में ही सबकी भलाई है। वहीं अब उनका ये नया मैसेज आया है जो कि रेडियो पर उनके फैंस के लिए है लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस ने इसे वायरल कर दिया है। इसके तुरंत बाद सलमान खान एक और नया वीडियो शेयर किया है। जिसे काफी सुना और देखा जा रहा है। इस वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं कि उम्मीद है कि आप घर में रहकर मेरा ये मैसेज सुन रहे हैं...इस क्वारंटाइन को वैलेंटाइन समझकर चलो घर पर। सलमान आगे कहते हैं कि घर से निकलना नहीं और एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त गुजारना। अपनी वाइफ के साथ रोज घर पर वैलेंटाइन मनाना। बस यही कहना है आपसे कि इस क्वारंटाइन को वैलेंटाइन समझकर चलिए आप। सलमान आगे कहते हैं कि कोरोना नहीं केयर करो ना, घर बैठे-बैठे। सलमान ने ये स्पेशल वीडियो अपने रेडियो फैंस के लिए भेजा है। इस वक्त कई लोग ऐसे हैं जो कि घर पर रहकर रेडियो या एफएम सुन रहे हैं। इससे पहले सलमान ने सोहेल खान के बेटे निर्वाह खान के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि हम लोग कुछ दिन के लिए आए थे। लेकिन अब यहीं पर हैं। हम लोग डर गए हैं। मैंने अपने पापा को तीन वीक से नहीं देखा। निर्वान ने भी अपने पिता को नहीं देखा है। हमारे पापा अकेले घर पर हैं। इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि वो डॅायलॅाग पता है ना जो डर गया समझो मर गया। वो यहां पर अप्लाई नहीं होता। हम डर गए हैं। बहादुरी से कह रहे हैं कि हम डर गए हैं। जो डर गया वो बच गया। आप ज्यादा बहादुर मत बनो।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा