क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने वालों की सूची पुलिस प्रशासन को करायी जाए उपलब्ध : अपर मुख्य सचिव, राजस्व 


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार ने कोविड - 19 के संक्रमण को रोकने हेतु क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड - 19 के संकमण को रोकने हेतु क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों एवं अन्य जरूरतमंदों को भोजन हेतु जिला प्रशासन के सहायतार्थ स्वयंसेवी संस्थाओं तथा व्यक्तिगत दानदाताओं द्वारा कम्युनिटी किचन संचालित कर खाना बांटा जा रहा हो ऐसे सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यक्तियों की सूची तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करा दी जाये तथा उनकी पहचान–प्रामाणिक जांच करा ली जाय ताकि इनकी सेवायें जन-सहयोग के लिए जिला प्रशासन द्वारा लेने में कोई कठिनाई न हो।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा