लाॅकडाउन में आईएनओ का योग-प्राकृतिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर लाइव वार्ता कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 11 बजे


कानपुर। देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान सूर्या फाउंडेशन व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन (आईएनओ) ने राज्य स्तरीय वरिष्ठ सदस्यों की मांग पर आईएनओ के अध्यक्ष अंनत बिरादर ने निर्णय लिया है कि 18 अप्रैल से 5 मई के बीच आईएनओ के फेसबुक पेज पर कोरोना रोकथाम में प्राकृतिक चिकित्सा एवं सम्पूर्ण स्वास्थ्य विषय पर लाइव वार्ता का सीधा प्रसारण प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन (आईएनओ) कानपुर जिला प्रभारी एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आईआईटी कानपुर डॉ एस एल यादव ने केंद्रीय नेतृत्व को आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो निर्णय लिया है वो देश के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। सभी 18 विद्वान फेसबुक लाइव वार्ता के माध्यम से देश वासियों को स्वास्थ्य, स्वावलंबन के प्रति मार्ग दर्शन दे रहे हैं। फेसबुक लाइव के दिन 18 अप्रैल को डॉ विश्वरूपराय चौधरी के सत्र को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय चिकित्सा पद्धति का ज्ञान व लाभ घर-घर तक पहुँचाने की सराहना पूरे देश में हो रही है। आयुष मंत्रालय,भारत सरकार एवं अन्य प्रतिष्ठित समाजसेवी  संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस सकारात्मक प्रयोग की प्रशंसा हो रही है। योग चिकित्सक डॉ एस एल यादव ने  बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्राकृतिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विषय पर आयोजित वार्ता में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी घर बैठे प्रदान की जा रही है।लॉकडाउन के दौरान योग, नेचुरोपैथी एवं स्वास्थ्य स्वावलंबन हेतु सभी लोगों से निवेदन है कि इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के फेसबुक पेज को प्रतिदिन सुबह 11 बजे 18 अप्रैल से 5 मई तक देखकर महात्मा गाँधी के स्वस्थ भारत एवं सुखी भारत के सपने को साकार करें।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा