लॉकडाउन के चलते कोऑपरेटिव इस्टेट परिसर में सेवक रसोई का शुभारम्भ, नित्य वितरित होंगे 5000 फ़ूड पैकेट


कानपुर नगर। कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन से हजारों मजदूर और कामगार बेरोजगार हो गए हैं। उनको भरपेट भोजन मिलना भी कठिन है। ऐसे में गरीबों और श्रमिकों को भोजन देने हेतु कोऑपरेटिव इस्टेट चेयरमैन विजय कपूर और पूर्व विधायक अजय कपूर के नेतृत्व में, उद्यमियों के सहयोग से ‘सेवक रसोई’ का शुभारम्भ शनिवार दिनांक 4 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से कोऑपरेटिव इस्टेट परिसर में किया गया। रसोई द्वारा 6 हजार भोजन-पैकेट गरीबों और श्रमिकों को वितरित किये गये। इस अवसर पर अरूण कुमार (एसीएम सप्तम) भी उपस्थित हुए और उन्होंने उद्यमियों के इस प्रयास को मानवता की बहुत बड़ी सेवा बताते हुए, विजय कपूर व अजय कपूर को साधुवाद दिया। पूर्व विधायक अजय कपूर ने बताया कि इस ‘सेवक रसोई’ के द्वारा प्रतिदिन 5 हजार गरीबों को भोजन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मुख्यतः कोआपरेटिव इस्टेट के निदेशक हरीश इसरानी, शैलेन्द्र सेठी, दिनेश कुशवाहा व उद्यमीगण संजीव मिश्रा, सी पी पाण्डेय, आकाश गोयन्का, श्याम लाल मूलचंदानी, जोगिन्दर बहल, गुलशन कपूर, नरेश पंजाबी, विशाल खण्डेलवाल और दादा नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सीताराम शुक्ला, अम्बरीष गौड़, दीपक त्रिवेदी, राम सिंह, दिलशाद (मुकरी), राजू हनीफ, अमित सोनकर, इस्लाम अंसारी, मिथलेश पाण्डेय, शैलेश आनन्द (पार्षद), प्रसाद लोधी (पूर्व पार्षद), इत्यादि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा