लॉकडाउन के दौरान पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों की कानूनी मदद करेगा विधिक सेवा प्राधिकरण


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ओझा के मार्गदर्शन में प्राधिकरण करोना महामारी कोविड 19 के दौरोन लॉकडाउन के समय पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों को निःशुल्क कानूनी मदद उपलब्ध करायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ सुश्री पूर्णिमा सागर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ (यूपी सालसा) के निर्देश पर जनपद स्तर पर कार्यरत वन स्टाप सेन्टर व महिला हेल्पलाईन पर आने वाले पीड़ितों को विधिक सहायता उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि विदित है कि करोना संक्रमण से बचाने के लिये भारत सरकार ने देश में लाकडाउन लागू किया है, इस कष्ट के समय बहुत से व्यक्ति कानूनी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। महिलायें एवं बच्चों के लिये भारत सरकार ने वन स्टाप सेन्टर व महिला हेल्पलाईन का पूर्व में गठन किया है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वन स्टाप सेन्टर एवं महिला हेल्पलाईन को संचालित करने वाले अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लॉकडाउन के समय शारीरिक दूरी बनाते हुये पीड़ित महिलाओं व बच्चों को टेलीफोन आदि के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायेगा। यहां से तत्काल चिकित्सा सहायता, परामर्श सेवायें, निःशुल्क सहायता, निःशुल्क विधिक सहायता, अल्पावास गृह, रेस्क्यू वैन सुविधा, तत्काल पुलिस सहायता (महिला रिपोर्टिग चौकी) मिलेगी। इसमें महिलाओं के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, बाल विवाह, लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न, बलात्कार, महिलाओं से सम्बन्धित अन्य समस्याओं की सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतवर्ष में 683 वन स्टाप सेन्टर हैं। जनपद में वन स्टाप सेन्टर लोक बन्धु हास्पिटल, एलडीए कानपुर रोड योजना लखनऊ में स्थापित है, जिसका सम्पर्क सूत्र 7235004513 है। महिला हेल्पलाईन का सम्पर्क सूत्र 181 तथा 7388700181 है। उन्होंने कहा कि उ प्र राज्य विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों के तहत जरूरतमन्द व्यक्तियों की सहायता हेतु एक लीगल एड टोल फ्री नम्बर 1800-419-0234 चलायी जा रही है। इस लीगल एड हेल्प नम्बर पर अधिवक्ताओं सुश्री शशि कला पाण्डेय मोबाईल नम्बर 9450019664, दीपांशू दास मोबाईल नम्बर 9451321172 एवं दुष्यन्त कुमार मिश्रा मोबाईल नम्बर 9415424592 की सेवाएं 24 घण्टे उपलब्ध हैं।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा